प्रश्न 7.
पीयूष ग्रन्थि कहाँ स्थित होती है ?
Answers
Answer:
दिमाग में स्थित सेला टरसीका गुहा में।
पीयूष ग्रंथि हमारे पीयूष ग्रंथि मानव की कपाल के स्फिनॉइड अस्थि के पिछले हिस्से में सैला टर्सिका (Cella Turcica) में स्थित होती है।
पीयूष ग्रंथि एक अंतः स्रावी ग्रंथि है, जो मटर के दाने आकार के बराबर होती है। इस ग्रंथि का वजन लगभग 0.5 ग्राम होता है पीयूष ग्रंथि मस्तिष्क के निचले हिस्से उभरी हुई संरचना है।
पीयूष ग्रंथि सभी कशेरुकी जंतुओं में पाई जाती है। लेकिन इसकी संरचना सभी जंतुओं में अलग-अलग होती है। पीयूष ग्रंथि पीयूषिका नामक हार्मोन का निर्माण करती है। इस हार्मोन इसका कार्य शरीर की कुछ प्रतिक्रियाओं को नियंत्रित करना है। जैसे की शरीर की वृद्धि, रक्तचाप, यौन अंगों के कार्य, महिलाओं में गर्भावस्था और प्रसव के दौरान होने वाली गतिविधियों पर नियंत्रण, स्तनों में दूध का उत्पादन, शरीर में जल एवं परासरण दाब का नियंत्रण करना तथा शरीर के तापमान का नियंत्रण करना आदि हैं।