Geography, asked by sontiger22341, 11 months ago

प्रश्न 7.
राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कौनसे नारे दिए गये हैं?

Answers

Answered by MotiSani
0

राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित नारों का इस्तेमाल राज्य सरकार द्वारा किया गया:

1) रंगीलो राजस्थान

2) पधारो म्हारे देस

3) सुरंगो राजस्थान

4) जाने क्या दिख जाए

इसके अलावा भी अन्य नारों का प्रयोग समय समय पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जाता रहा है क्योंकि राजस्थान राज्य में पर्यटन का बहुत महत्व है वहाँ की आर्थिक तरक्की में। पर्यटन के द्वारा ही अनेक लोगों का कामकाज चलता है और यदि पर्यटन कम हो जाए तो इस पर निर्भर लोगों की आय का साधन खत्म हो जाएगा।

Similar questions