Social Sciences, asked by Akulbidada1494, 10 months ago

प्रश्न 7.
समाजवादी अर्थव्यवस्था के गुण बताइए।

Answers

Answered by dk6060805
1

Answer:

समाजवादी का अर्थ उस प्रणाली से है जिसके तहत सरकार द्वारा आर्थिक प्रणाली को नियंत्रित और विनियमित किया जाता है ताकि समाज में लोगों के लिए कल्याण और समान अवसर सुनिश्चित हो सके।

समाजवाद का विचार सबसे पहले कार्ल मार्क्स और फ्रेड्रिक एंगेल्स ने अपनी पुस्तक 'द कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो' में प्रस्तुत किया है।

समाजवादी अर्थव्यवस्था के गुण निम्नलिखित है-

(1) सामूहिक स्वामित्व

(2) आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक समानता

(3) आर्थिक योजना

(4) कोई मजबूरी नहीं

(5) सरकार की सकारात्मक भूमिका

(6)  योग्यता और आवश्यकताओं के अनुसार काम और मजदूरी

(7) अधिकतम सामाजिक कल्याण

Answered by bed90bn
0

Explanation:

1 उत्पादन मे वृद्धि

2आर्थिक साधनो का बेहतर उपयोग

3बेरोजगारी का निवारण

4आर्थिक समानता

5समाजिक कल्याण

6शोषण का अन्त

7वर्ग संघर्ष का अन्त

Similar questions