History, asked by rajesh9859, 10 months ago

प्रश्न 8.
हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था एवं इसके उद्देश्य क्या थे?
अथवा
हुरडा सम्मेलन क्या था? आपके विचार में इसके क्या उद्देश्य थे ?

Answers

Answered by shishir303
0

प्रथम ‘हुरडा सम्मेलन’ 1734 में राजपूत शासकों द्वारा ‘हुरडा’ नामक जगह पर आयोजित किया गया था। सन 1730 में ही सवाई जयसिंह ने बुद्ध सिंह को हटाकर दलेल सिंह को बूंदी रियासत की राजगद्दी पर बैठा दिया। इस अवसर का फायदा उठाते हुए मराठों ने राजस्थान की राजनीति में हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया। अतः मराठों के बढ़ते हुए प्रभाव को कम करने के लिए सवाई जय सिंह और अन्य राजाओं ने सन 1734 में हुरडा नामक जगह पर सारे राजपूत शासकों को लेकर हुरडा सम्मेलन का आयोजन किया।

इस सम्मेलन के उद्देश्य इस प्रकार थे...

  • राजस्थान अर्थान राजपूतान में मराठों के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए उचित कदम उठाना।
  • मराठों के अनावश्यक हस्तक्षेप को रोकना और उन्हें आगे बढ़ने का कोई अवसर न देना।
  • सारे राजपूत राजाओं की एकता को बनाए रखना भी इस सम्मेलन का उद्देश्य था।
Similar questions