प्रश्न 8.
रौलेट एक्ट कब लागू किया गया?
Answers
Answered by
3
रौलेट एक्ट को मार्च 1919 को लागू किया गया था।
रौलेट एक्ट (The Anarchical and Revolutionary Crime Act, 1919) एक ऐसा कानून था जो अंग्रेजों ने भारतीय स्वाधीनता के आंदोलन को कमजोर करने के लिये बनाया था। ये कानून अंग्रेजों को निरंकुश होने का अधिकार देता था। इसके अन्तर्गत ब्रिटिश सरकार किसी भी भारतीय को बिना मुकदमा चलाये जब चाहे तब लंबे समय तक जेल में बंद कर सकती थी।
Similar questions