Social Sciences, asked by patelshaily973, 1 year ago

प्रश्न 8.
स्वामी दयानन्द सरस्वती की राष्ट्रीय आन्दोलन में भूमिका बताइए।

Answers

Answered by yattipankaj20
0

Answer:

* उन्होंने समाज में महिलाओं के कल्याण के लिए आर्य समाज की स्थापना की।

* उन्होंने उत्तर भारत में 'सती' के खिलाफ लड़ाई लड़ी।

* उन्होंने हिंदुओं को फिर से जोड़ने के लिए शुद्धि आंदोलन शुरू किया

* दयानंद सरस्वती (12 फरवरी 1824 - 30 अक्टूबर 1883) एक भारतीय सामाजिक नेता और आर्य समाज के संस्थापक थे, जो वैदिक धर्म का सुधार आंदोलन था। वह 1876 में स्वराज को "भारतीयों के लिए भारत" के रूप में कॉल देने वाले पहले व्यक्ति थे, बाद में लोकमान्य तिलक ने एक कॉल किया।

Similar questions