Social Sciences, asked by navyasangeet7981, 1 year ago

प्रश्न 9.
खरीफ की कोई चार फसलों के नाम बताइए।

Answers

Answered by bharatiSharma
2

Answer:

Millet Maize, Peanuts and soyabean

Answered by halamadrid
1

Answer:

मक्का,चावल, कपास,बाजरा,ज्वार,गन्ना,मूंगफली,रागी खरीफ फसलों के कुछ उदाहरण है।

Explanation:

खरीफ फसलें ऐसे फसलें होती है जिन्हें बारिश के मौसम में बोया और काटा जाता है।बारिश का मौसम हर जगह पर अलग अलग होता है,उस हिसाब से इन फसलों को बोया जाता है।

खरीफ फसलों को बारिश के शुरुआत में बोया जाता है और बारिश का मौसम खत्म होने पर इन्हें काटा जाता है।

ये फसलें बारिश के समय और मात्रा पर निर्भर रहती है।ज्यादा या कम बारिश या गलत वक्त पर बारिश होने से इन फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।

Similar questions