Hindi, asked by 17163vishnuka, 21 days ago

प्रश्न 9) निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तरों में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प को चुनिए - (5) टाइम-टेबिल बना लेना एक बात है, उस पर अमल करना दूसरी बात । पहले ही दिन उसकी अवहेलना शुरू हो जाती । मैदान की वह सुखद हरियाली, हवा के हलके-हलके झोंके, फुटबॉल की वह उछल-कूद, कबड्डी के दाँव-घात, वालीबॉल की वह तेज़ी और फुरती, मुझे अज्ञात और अनिवार्य रूप से खींच ले जाती और वहाँ जाते ही मैं सब कुछ भूल जाता । वह जान लेवा टाइम-टेबिल, वह आँखफोड़ पुस्तकें, किसी की याद न रहती और भाई साहब को नसीहत और फ़जीहत का अवसर मिल जाता । मैं इनके साये से भागता, उनकी आँखों से दूर रहने की चेष्टा करता, कमरे में इस तरह दबे पाँव आता कि उन्हें खबर न हो । उनकी नज़र मेरी ओर उठी और मेरे प्राण निकले । हमेशा सिर पर एक नंगी तलवार-सी लटकती रहती थी। फिर भी जैसे मौत और विपत्ति के बीच भी आदमी मोह और माया के बंधन में जकड़ा रहता है, मैं फटकार और घुड़कियाँ खाकर भी खेल-कूद का तिरस्कार न कर सकता था। 1) ' अवहेलना शब्द का उचित अर्थ है ? क) अवमाननी ख) तिरस्कार ग) पुरस्कार घ) अवशेष 2) गद्यांश में टाइम-टेबिल पर अमल करना दूसरी बात क्यों कही गई है ? क) क्योंकि अमल के लिए पालन करना आवश्यक है ख) क्योंकि अमल के लिए समय भी होना चाहिए ग) क्योंकि टाइम-टेबिल बनाना आसान होता है घ) पहले तीनों विकल्प सही हैं 3) 'नसीहत ' और 'फ़जीहत ' का सही अर्थ है - क) तिरस्कार-पुरस्कार ख) सलाह-अपमान ग) अपमान-सम्मान घ) राय-फ़र्ज़ 4) सिर पर नंगी तलवार लटके रहना का अभिप्राय होगा - क) सिर कटना ख) सिर धड़ से अलग होना ग) कुछ बुरा होना घ) सिर पर मौत मंडराना 5) 'जैसे मौत और विपत्ति के बीच भी आदमी मोह और माया के बंधन में जकड़ा रहता है ' का अभिप्राय क) बड़े भाई से छुप-छुपकर खेल कूद के लिए जाना ख) बड़े भाई के डर के बीच भी लेखक मौका मिलते ही खेल-कूद का मौका नहीं छोड़ता ग) बड़े भाई के आदर्शों का पालन करने में छोटा भाई अक्षम घ) बड़े भाई की आज्ञा का पालन छोटे भाई का परमकर्त्तव्य था और उसे किसी भी हालत में अपने वादे को पूरा करना था। था​

Answers

Answered by 12345iconic
1

Explanation:

1)

2)

3)

4)

5)

.............

Answered by krishnadutta354
0

Explanation:

1) ख)

2) क)

3) ख)

4) ग)

5) ख)

Similar questions