प्रश्न-अभ्यास
बोध और सराहना
1. 18 अप्रैल, 1859 ई० को शिवपुरी के आस - पास ग्रामीणों की भीड़ पहाड़ियों पर क्यों बढ़ती जा रही थी?
(क) पहाड़ी पर टिड्डी दल की तरह बिखरे गोरी पलटन के हज़ारों सिपाहियों को देखने के लिए।
(ख) न्याय का नाटक खेलने वाले भयत्रस्त अंग्रेज़ अधिकारियों को देखने के लिए।
☑️ (ग) स्वतंत्रता संग्राम के अजेय योद्धा ताँत्या टोपे के अंतिम दर्शन करने के लिए।
2. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के सूर्यास्त' से लेखक का क्या तात्पर्य है ?
3. फाँसी के तख्ते पर पहला कदम रखते ही वीर ताँत्या टोपे ने सबसे पहले क्या काम किया और क्यों?
4. "इस पर माँ भारती का यह बहादुर सपूत शहीद हो गया- अपने पीछे एक अमर गाथा छोड़कर-" कौन-सी अमर गाथा छोड़कर उस अमर गाथा को भावपूर्ण शब्दों में सुनाएँ।
5. किन घटनाओं से सिद्ध होता है कि ताँत्या टोपे एक वीर, कुशल और स्वामिभक्त सेनानायक थे?
6. अंग्रेज़ों की कौन-सी पुरानी चाल थी, जिसके द्वारा उन्होंने ताँत्या टोपे को बंदी बनाया?
7. विदेशी इतिहासकार मालसन ने ताँत्या की वीरता की किन शब्दों में प्रशंसा की है ?
Answers
Answered by
0
Answer:
are itni tension kyu le raha h Google pr search kr le pagal
Similar questions