प्रश्न "बड़े भाई साहब" कहानी में जिंदगी से प्राप्त अनुभवों को किताबी ज्ञान से ज्यादा महत्त्वपूर्ण बताया गया है। इस आधार पर अपने माता-पिता, बड़े भाई-बहनों य अन्य बुजुर्ग सदस्यों से बातचीत करके यह पता कीजिए कि 'बेहतर ढंग से जिंदगी जीने के लिए उनके काम क्या आया जिंदगी के अनुभव या किताबी ज्ञान? इस बातचीत के आधार पर (120-150) शब्दों में अपनी रिपोर्ट या परियोजना तैयार कीजिए।
Answers
प्रश्न : "बड़े भाई साहब" कहानी में जिंदगी से प्राप्त अनुभवों को किताबी ज्ञान से ज्यादा महत्त्वपूर्ण बताया गया है। इस आधार पर अपने माता-पिता, बड़े भाई-बहनों य अन्य बुजुर्ग सदस्यों से बातचीत करके यह पता कीजिए कि 'बेहतर ढंग से जिंदगी जीने के लिए उनके काम क्या आया जिंदगी के अनुभव या किताबी ज्ञान ?
'बेहतर ढंग से जिंदगी जीने के लिए उनके काम अनुभव हमेशा काम आया है | अनुभव से हम बहुत कुछ सीखते है |
मेरे हिसाब से भी जिंदगी से प्राप्त अनुभवों को किताबी ज्ञान से ज्यादा महत्त्वपूर्ण है , क्योंकि किताबें पढ़ कर तो परीक्षा पास कर लेते , डिग्रियां लेना बहुत बड़ी बात नहीं है | डिग्रियां लेने से बुद्धि का विकास हुआ है और जीवन-मूल्यों के प्रति हम कितने जागरूक हुए है | , जीवन का उदेश्य क्या है ? इसे समझ पाना परम आवश्यक है | असली बात तो जीवन व्यतीत करना होता है अपने जीवन में आई मुश्किलों से बहार निकलना होता है | जीवन को समझना हमें अपने से बड़ो और उनके जीवन के अनुभवों से लेना चाहिए | उन्होंने हमसे ज्यादा जीवन देखा है , उन्हें हमें ज्यादा पता है जीवन में क्या मुश्किलें आती है उन्हें कैसे बहार निकला जाता है | पुराने अनुभव ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है | इस लिए बड़े बुजुर्ग विद्वान से सीख कर आगे बढ़ते रहेंगे तो सफ़र आसान होती है |
हमें अपने जीवन में हमेशा अपने बड़ों की बात माननी चाहिए और हमेशा जीवन में उनकी इज्ज़त करनी चाहिए| हम छोटे , अपनी जीवन में बहुत सी गलतियाँ करते है लेकिन हमारे बड़े हमें अपने जीवन के अनुभव से हमें सही रास्ता दिखाते है |