प्रश्न चाकरी करने से मीरा बाई के मन की कौन सी तीन बातें पूरी हो जाएँगी
?
MEERA KE PAD
CLASS X
I WILL MARK AS BRAINLIEST
Answers
Answer:
उत्तर: पहले पद में मीरा ने हरि को याद दिलाया है कि कैसे उन्होंने अपने कई भक्तों की मदद की थी। मीरा ने द्रौपदी, प्रह्लाद और ऐरावत के उदाहरण देते हुए हरि से विनती की है कि वे मीरा के दुख को भी दूर करें।
Answer:
Explanation:
दूसरे पद में मीरा बाई श्याम की चाकरी इसलिए करना चाहती है क्योंकि मीराबाई श्री कृष्ण की सेविका बनकर उनके आसपास रहना चाहती है और उनके बार-बार दर्शन करना चाहती हैं। सेवक सदा अपने स्वामी के आसपास रहता है मीराबाई श्री कृष्ण के आसपास रहकर उनकी लीला का गुणगान करना चाहती हैं। वह श्रीकृष्ण की सेवा में उनके दर्शन और नामस्मरण को पाना चाहती हैं। मीराबाई श्री कृष्ण की सेविका बनकर भक्ति रूपी धन दौलत को पर्याप्त करना चाहती हैं।
================================================================
Hope it helps ✌️✌️✌️
Mark as brainliest
I will follow u