प्रश्न छोटी बहन को एक पत्र लिखिए जिसमें उसको कुसंगति से बचने की चेतावनी देते हुए उसके दुष्परिणामों से अवगत कराइएl
Answers
Answered by
4
Answer:
here is your ans.
Explanation:
८९-७६४ किशनगंज
पटना
दिनांक : 15 मार्च 2020
प्रिय अंकुश
स्नेह दुलार
आशा करता हूं कि तुम ठीक ठाक और स्वस्थ होंगे । छात्रावास में तुम्हारा मन लग रहा होगा । मुझे यह जानकर खुशी हुई कि तुम अब छात्रावास चले गए हो । और अपनी जिम्मेदारियों का अच्छे से पालन कर रहे हो । मैं तुम्हारा बड़ा भाई हूं बड़ा भाई होने के नाते मैं तुम्हें एक सलाह देता हूं कि तुम अपने समय का सदुपयोग करो । समय किसी के लिए नहीं रुकता बल्कि हमें खुद समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए । तुम्हें मालूम होगा छात्रावास में कुछ बुरे बच्चे भी होते हैं । जो कि दूसरे बच्चों को परेशान करते हैं । मैं तुम्हें याद ही सहारा देता हूं कि कुसंगति से हमेशा दूर रहना । अच्छी संगति वाले दोस्तों से दोस्ती करना । तुम्हारा दिन मंगलमय हो।
तुम्हारा बड़ा भाई
अर्जुन
Similar questions