Hindi, asked by mahiway9846, 11 months ago

प्रश्न -जल संरक्षण की आवश्यकता पर अध्यापक और छात्र के मध्य संवाद लिखिए I

Answers

Answered by bhatiamona
12

प्रश्न -जल संरक्षण की आवश्यकता पर अध्यापक और छात्र के मध्य संवाद लिखिए I

अध्यापक: आज हम जल संरक्षण का पाठ पढ़ेंगे|

छात्र: मैम्म मुझे भी  जल संरक्षण के बारे में जानना है|

अध्यापक: जल संरक्षण करना बहुत जरूरी है , क्योंकि जल है तो जीवन है |

छात्र: हम जल को कैसे बचा के रख सकते है|

अध्यापक: हमें जल को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए , जितनी आवश्यकता हो उतना ही इस्तेमाल करना चाहिए|

छात्र: जल के बिना हमारा जीवन कुछ भी नहीं है |

अध्यापक: यही बात सब को समझनी होगी, जल को न दूषित करना होगा न ही व्यर्थ गवाना होगा|

छात्र: यदि जल का संरक्षण  न किया तो हम सब पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस जाते है |

अध्यापक: लगता तुम समझ गई मेरी बात, जल के नलके को ज्यादा देर तक नहीं खोलना चाहिए| और सब को यह बात समझानी चाहिए|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/9776772

Jal saracharn par do mitron ke beech Mein samvaad​

Similar questions