Hindi, asked by mayursonwani30, 9 months ago

प्रश्नों के जवाब में आप जो भी शब्द लिखेंगे, उसमें उल्टा सीधा एक समान होना चाहिए.........
डॉक्टर्स कई बार हमें देते हैं..........????

Answers

Answered by shishir303
2

क्योंकि प्रश्न में कहा गया है कि उत्तर में जो भी शब्द हो उल्टा सीधा एक समान होना चाहिए,

तो डॉक्टर हमें अक्सर देते है, अगर हम ऐसा कोई शब्द ढूंढें तो वो शब्द होगा....

नवजीवन

नवजीवन उल्टा सीधा एक समान है और डॉक्टर हमें अक्सर नवजीवन देते हैं, क्योंकि बीमारी में कभी-कभी ऐसी स्थिति हो जाती है जब जीवन पर संकट आन पड़ता है। ऐसे में डॉक्टर द्वारा किए गए उपचार के कारण ही हमारा जीवन बच पाता है। इस तरह डॉक्टर हमें एक नया जीवन देते हैं।

इसलिए इस प्रश्न का सबसे उपयुक्त उत्तर होगा....

नवजीवन

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

कुछ अन्य रोचक पहेलियाँ...►

लॉक डॉउन में बोर न हों, शांत चित्त को गतिशील करने के बेहतर उपाय। लिखे गये शब्द के आगे (उत्तर में) " त्र " अंत में आये ऐसा वाला दूसरा शब्द लिखें :- उदाहरण - लक्ष्मण का दूसरा नाम - सौमित्र । (१) सखा - (२) कारखाना - (३) सभी जगह - (४) पंचगव्य में से एक - (५) महाभारत की लड़ाई की जगह - (६) पढाई का छ: माह का काल - (७) लड़का - (८) विद्यार्थी - (९) केवल - (१०)गणित के नियम - (११) आंख - (१२) नाटक के कलाकार - (१३) श्लोक - (१४) चिट्ठी/संदेश - (१५) नक्शा - (१६) तारे ग्रह - (१७) चाल चलन - (१८) कपड़ा - (१९) पूर्वज- ऋषियों के समय से आने वाले कुल - (२०) हथियार - (२१) उटपटांग - (२२) शुभ-पावन - (२३) सौभाग्य के लिए पहने जाने वाली माला - (२४) हजार - (२५) छल-कपट- (२६) बेटे का बेटा- चलिए प्रयास शुरू कीजिए  

https://brainly.in/question/16548080

═══════════════════════════════════════════  

1. चार अक्षर का फल जिसके अंतिम दो अक्षर हमारे जीने-मरने की खबर बताते है ?

2. तीन अक्षर का फल जिसमें एक नारी छिपी है ?

3. दो अक्षर का फल जिसका हर भाषा में अर्थ सामान्य होता है ?

4. पाँच अक्षर का फल जिसका अर्थ होता है बटाटे को बुखार है |

5. तीन अक्षर का फल जिससे शक्तिवर्धक दवा बनती है ?

https://brainly.in/question/16579689

Similar questions