- प्रश्न क्र. २. हवाई अड्डे पर यात्रियों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कौन-कौन-सी चेतावनी दी गई हैं ? निम्नलिखित पर्यायों में से दो पर्याय चुनिए । धूम्रपान करना मना है। पानी पीना मना है। सोना मना है लावारिस वस्तुओं को हाथ न लगाएँ।
Answers
Answered by
0
हवाई अड्डे पर यात्रियों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कौन-कौन-सी चेतावनी दी गई हैं ? निम्नलिखित पर्यायों में से दो पर्याय चुनिए । धूम्रपान करना मना है। पानी पीना मना है। सोना मना है लावारिस वस्तुओं को हाथ न लगाएँ।
हवाई अड्डे पर यात्रियों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमें निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए :
- धूम्रपान करना मना है।
- लावारिस वस्तुओं को हाथ न लगाएँ।
हवाई अड्डे पर यात्रियों को किसी भी तरह का नशा करना मना होता है | हवाई अड्डे पर धुम्रपान करने से सबकी जान को खतरा हो सकता है | आग लगने का डर रहता है |
लावारिस वस्तुओं में हाथ लगाना मना होता है , क्योंकि लावारिस वस्तुओं में कोई भी गलत चीज पाई जा सकती है | इसलिए किसी के सामान से हाथ लगाना मना होता है |
Similar questions