Hindi, asked by kyashkumar1051999, 16 hours ago

प्रश्न २ किसने किससे कहा : गुण -५ १) इसमे दुख की क्या बात है। २१ वह कहानी कल्पना की सृष्टी है। ३१ में तो भूल हि गया। ४ में तुम्हे इनाम दूंगी। पाहम पूजा का जन्मदिन मनाएंगे।​

Answers

Answered by shishir303
1

किसने किससे कहा...?

इससे क्या हम पूजा का जन्मदिन तो हँसी-खुशी से मनाएंगे ही।

शीला मौसी ने सभी से।

⏩ यह कथन ‘जन्मदिन’ कहानी में शीला मौसी ने सब लोगों से कहा। जब उनकी बेटी पूजा की शादी में बबलू और उसके परिवार के लोगों सहित सब लोग जन्मदिन में आए तो घर में अंधेरा था, बिजली नहीं थी। बबलू द्वारा कारण पूछने पर शीला मौसी ने कहा कि बिजली की कटौती चालू है, लेकिन इससे क्या? हम पूजा का जन्मदिन हँसी-खुशी से मनायेंगे ही।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions