Hindi, asked by mamta6524624, 10 months ago

प्रश्न १- कृत प्रत्यय और तद्धित प्रत्यय में अंतर बताये ?​

Answers

Answered by Prakarsh01
23

Explanation:

कृत प्रत्यय- जो प्रत्यय धातु या क्रिया के अंत में जुड़कर नया शब्द बनाते हैं कृत प्रत्यय कहलाते हैं। जैसे-लिखना, लिखाई, लिखावट। तद्धित प्रत्यय- जो प्रत्यय संज्ञा, सर्वनाम या विशेषण में जुड़कर नया शब्द बनाते हं वे तद्धित प्रत्यय कहलाते हैं। जैसे-नीति-नैतिक, काला-कालिमा, राष्ट्र-राष्ट्रीयता आदि।

Answered by adarshraj9162
7

Answer:

  • कृत प्रत्यय क्रिया अथवा धातु के अंत में लगता है, तथा इनसे बने शब्दों को कृदंत कहते हैं ।
  • तद्धित प्रत्यय संज्ञा, सर्वनाम तथा विशेषण के अंत में लगता है और इनसे बने शब्दों को तद्धितांत कहते हैं ।
  • कृत प्रत्यय के पाँच प्रकार होते है परंतु तद्धित प्रत्यय के आठ प्रकार होते हैं ।
  • कृदंत और तद्धितांत में यही मूल अंतर है। संस्कृत, हिंदी तथा उर्दू- इन तीन स्रोतों से तद्धित-प्रत्यय आकर हिंदी शब्दों की रचना में सहायता करते हैं ।
Similar questions