Hindi, asked by pareshvandra, 1 month ago

प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में लिखिए |
(1) कवि भगवान से क्या प्रार्थना करते हैं ? P P
(2) हमें रक्षक और पुजारी बनकर क्या करना है ?
(3) सिद्धार्थ ने घायल हंस की रक्षा कैसे की ?
प्रश्नों के उत्तर लिखिए |
(1) कवि धरा के अमर सपूतों से क्या चाहते हैं ?
(2) आखेटक और गौतम के बीच क्या विवाद
सही विकल्प चुनकर प्रश्नों के उत्तर लिखिए |
लियम्स के जीवन से उजागर होने वा
हुआ​

Answers

Answered by shishir303
0

(1) कवि भगवान से क्या प्रार्थना करते हैं ?

कवि भगवान से ये प्रार्थना करते हैं कि उनके जीवन का हर क्षण, हर पल सुंदर हो, सुखदाई हो। यह जीवन छोटा सा जीवन ऐसे ही बीते, सुखदायक बीते।  

(2) हमें रक्षक और पुजारी बनकर क्या करना है ?

➲ हमें रक्षक और पुजारी बनकर इस देश की संपत्ति की रक्षा करनी है, क्योंकि हम ही इस देश की संपदा के रक्षक और पुजारी हैं।

(3) सिद्धार्थ ने घायल हंस की रक्षा कैसे की ?

➲ सिद्धार्थ ने घायल हंस को शरण देकर उसके जीवन की रक्षा की। उसका उपचार किया और आखेटक द्वारा हंस को मांगने पर आखेटक को मना कर दिया।

(1) कवि धरा के अमर सपूतों से क्या चाहते हैं ?

➲ कवि धरा के अमर सपूतों से चाहते हैं कि वे उठे और युग युग से व्याप्त पराधीनता और देश वासियों के हृदय में छाई निराशा को दूर कर नव निर्माण करें अर्थात कभी देश के अमर सपूतों यानी युवाओं से देश के देश का नाम निर्माण चाहते हैं

(2) आखेटक और गौतम के बीच क्या विवाद हुआ।

➲ गौतम और आखेटक के बीच घायल हंस के अधिकार को लेकर विवाद हुआ। आखेटक के बाणों से हंस घायल हो गया था, जो गौतम बुद्ध की शरण में आया था। शरण में आये में व्यक्ति की रक्षा करना गौतम बुद्ध का परम कर्तव्य था, जबकि आखेटक हंस का शिकार करने के कारण उस पर अपना अधिकार जता रहा था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions