प्रश्न:-
(ख) त्रिलोक सिंह कौन थे? उन्होंने क्यो भविष्यवाणी की थी?
Answers
त्रिलोक सिंह मोहन के स्कूल के मास्टर थे, वह मोहन को बहुत मानते थे। उन्होंने मोहन के बारे में भविष्यवाणी की थी कि मोहन एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनेगा और उनके स्कूल का नाम रोशन करेगा।
शेखर जोशी द्वारा रचित ‘गलता लोहा’ पाठ में मोहन एक बहुत मेधावी छात्र था, वह पढ़ाई और गायन दोनों कलाओं में निपुण था। वह मास्टर त्रिलोक सिंह को बहुत प्रिय था। इस कारण मास्टर त्रिलोक सिंह ने उसे पूरे स्कूल का मॉनिटर बना कर रखा था। उन्होंने मोहन को कमजोर बच्चों को दंड देने का अधिकार भी दे दिया था। मोहन के अनेक गुणों के कारण मास्टर त्रिलोक सिंह ने यह घोषणा कर दी थी कि मोहन एक दिन बड़ा आदमी बनेगा और उनके स्कूल का नाम भी रोशन करेगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
गलता लोहा पाठ के आधार पर पहाड़ी गांव की समस्या पर विचार विश्लेषण कीजिए
https://brainly.in/question/29080402
..........................................................................................................................................
मोहन कौन था क्लास 11th गलता लोहा
https://brainly.in/question/23361001
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○