Hindi, asked by sdivyanshu256, 7 months ago

प्रश्न ८ नीचे दिए गए विषयों में से किसी एक विषय पर (60-70)शब्दों का अनुच्छेद लेखन कीजिये जिसमे चार संधि शब्दों का प्रयोग हो। 6x1=6
"परिश्रम का महत्व "
संकेत बिंदु :श्रम के महत्व की भूमिका. प्रकृति से प्रेरणा. श्रम से भाग्य निर्माण. श्रम का महत्व व लाभ
"प्रदूषण "
संकेत बिंदु :भूमिका. प्रदूषण का अर्थ. प्रदूषण के प्रकार. प्रदूषण दूर करने के उपाय​

Answers

Answered by garimakanwar298
1

Answer:

परिश्रम मानव जीवन का वह हथियार है जिसके बल पर भारी से भारी संकटों पर भी जीत हासिल की जा सकती है । परिश्रम वह गुण है जिसे अपना लेने पर व्यक्ति के दु:ख मिट जाते हैं । परिश्रम सफलता का मूल मंत्र है । यह कभी भी बेकार नहीं जाता । संसार परिश्रमी व्यक्तियों का लोहा मानता है । परिश्रमी लोगों ने संसार में बड़े-बड़े कारनामे कर दिखाए हैं । वे बाधाओं से लड़ते हुए अपने जीवन-लक्ष्य की प्राप्ति कर ही लेते हैं । किसान और मजदूर अनथक श्रम करते हुए संसार को भोजन , वस्त्र और आवास प्रदान करते हैं । व्यापारियों और पूंजीपतियों के श्रम से दश में रोजगार के नए-नए अवसर प्राप्त होते हैं । जिन लोगों ने परिश्रम को पूजा माना है संसार ने उनकी पूजा की है । जीवन की दौड़ में श्रम करनेवाला विजयी होता है लेकिन आलसी लोगों को हार का मुँह देखना पड़ता है । इसलिए हमें परिश्रमशील और कर्मठ बनना चाहिए । परिश्रम से भाग्य को भी बदला पजा सकता है ।

Explanation:

सन्धि विच्छेद

1. परि + श्रम = परिश्रम

2. पूजी + पति = पुजीपती

bss dost itni hi help kar sakti hu.

I hope it will help u

Similar questions