-
प्रश्न निम्नलिखित गद्यांश पर आधारित प्रश्नों के सही उत्तर के लिए उपयुक्त विकल्पों को लिखिए-
(14-
नेहरू के सम्बन्ध में लोगों के मानस-पटल पर जो चित्र अंकित हैं, उनमें नेहरू ऐसे व्यक्ति के रूप में विद्यमान हैं जो वैभव
में पले, जिन्हें सदा मोटर और हवाई जहाज की सुविधाएँ प्राप्त रहीं, जिनको नेतृत्व पैदायशी हक के रूप में मिल गया,
जिन्होंने
कभी धन का अभाव जाना ही नहीं। नेहरू के ये चित्र ध्यान में आते ही नहीं कि पिता की मोटर और बग्घी है किन्तु नेहरू धूप
में गाँव-गाँव पैदल घूम रहे हैं; थकान के बाद चाय पीने को मन करता है तो जेब में इतने पैसे नहीं कि पाँच-सात सार्थी चाय
पी सकें। विदेशों में प्रचार के लिए डाक-व्यय मुश्किल से ही जुट पाता है। घर में कर्ज बढ़ गया है-चुकाने के लिए माता और
पत्नी के जेवर, चाँदी के बरतन और कीमती क्रॉकरी कलकत्ते के बाजार में चुपके-चुपके ले जाई गई है। माता-पिता की मृत्यु
हो गई है और क्षय से पीड़ित पत्नी विदेश में पड़ी है। देश में दमन-चक्र चल रहा था, स्वयं जेल में बंद चिंता से छटपटा रहे
थे। किन्तु कर्मयोगी नेहरू ने जेल की नौ वर्ष की इस यातना-भरी अवधि में ही विश्व-साहित्य की अमर कृतियाँ रची।
मानसिक वेदनाओं का लंबा इतिहास! आजादी मिली, तो देश के टुकड़े हो गए; आदमी जानवर बन गया, लाखो इन्सानों
के लंबे काफिले कुटुम्बियों की बेकफ़न लाशों को छोड़कर राजधानी आ गए। अहिंसा, सत्य, प्रेम, त्याग-सारा दर्शन और आदर्श
ध्वस्त हो गए और गांधी की हत्या कर दी गई है। भारत गणतंत्र की डगर में डगमग कदमों से चलना सीख ही रहा था कि चीन
ने भारत के गले में मित्रता की एक बाँह डाले-डाले, दूसरे हाथ से कमर में छुरा भोंक दिया। इन परिस्थितियों में भी उस कर्मयोगी
ने साहस का परित्याग नहीं किया।
(i) नेहरू के विषय में देशवासियों की धारणा थी कि वे
(क) देश का प्रधानमंत्री बनने का स्वप्न देखते थे (ख) जन्मजात वैभवशाली एवं सुविधासंपन्न व्यक्ति थे
(ग) प्रधानमंत्री बनकर तानाशाही करना चाहते थे (घ) पुस्तकें लिखकर आमदनी बढ़ाना चाहते थे
।
(ii
) देश की आज़ादी के लिए नेहरू ने क्या नहीं भोगा ?
(क) धन का अभाव
(ख) जेल-यात्रा
(ग) पत्नी से वियोग
(घ) वैभवपूर्ण जीवन
(i) विभिन्न समस्याओं से जूझते हुए भी उनका अमूल्य योगदान किस क्षेत्र में था ?
(क) नवयुवकों में देश-प्रेम के भाव जगाना
(ख) अशिक्षित समाज में शिक्षा का प्रचार-प्रसार
(प) अहिंसा के आधार पर आजादी के लिए प्रयास
(घ) नौ वर्ष तक जेल में रहकर अमर कृतियों की रचना
(iv) "देश में दमन-चक्र चल रहा था'-किसका दमन-चक्र चल रहा था ?
(क) सत्याग्रही देश-भक्तों का
(ख) आक्रमणकारी चीन का
(ग) ईस्ट इंडिया कंपनी का
(घ) अंग्रेजी शासन का
Answers
Answered by
1
Answer:
(ख) जन्मजात वैभवशाली एवं सुविधासंपन्न व्यक्ति थे
पत्नी से वियोग
वर्ष तक जेल में रहकर अमर कृतियों की रचना
(घ) अंग्रेजी शासन का
Hope it helps
Please follow me and mark my answers as brainliest
Answered by
0
Answer:
give me answer please Because of the question paper
Similar questions