Chemistry, asked by nikitamadnani02, 10 hours ago


/
-
प्रश्न-७ निम्नलिखित संकेत बिंदुओं के आधार पर कहानी लिखिए।
किसान का गरीबी से दुःखी होना - महात्मा के पास जाना – महात्मा का किसान को गठरियां देना - किसान
का धनवाली गठरी उठाना - महात्मा द्वारा गठरियों के बारे में बताना - किसान को अपनी गलती का एहसास होना
मेहनत करने का संकल्प लेना - खेतो में मेहनत करना – गरीबी दूर होना – जीवन में खुशियाँ आना - सीख ।
-
-​

Answers

Answered by parvatijawargi458
0

Answer:

ये कहानी एक गरीब किसान की है, जो की बहुत ही ज्यादा गरीब तो है ,साथ ही बहुत मेहनती भी है. उसकी मेहनत की दास्तान ही इस कहानी का रियल मोटिव है. तो क्या होता है इस कहानी मैं अब हम आपको बताते है. ये बात कई साल पुरानी है. किसी राज्य में एक राजा हुआ करता था. राजा ने एक बार अपने राज्य के लोगों की परीक्षा लेनी चाही. एक दिन उसने क्या किया कि सुबह सुबह जाकर रास्ते में एक बड़ा सा पत्थर रखवा दिया.

Similar questions