Hindi, asked by anukritiraghuwanshi1, 1 month ago

प्रश्न-पेड़ों की डालियो के 'कही हरे और कही लाल होने तथा उनके उर मे मन्द- गंध- पुष्प माल पड़े होने विषयक स्वरूप का वर्णन अपने शब्दों में कीजिये।​

Answers

Answered by rupalichawria5
3

Answer:

इसका आश्य यह है कि पेड़ों की डालियां कहीं से लाल और कहीं से हरी हो जाती हैं। इसका कारण है कि कई जगह धूप ज्यादा पड़ती है जिस कारण पत्ते सुख के लाल और पीले होने शुरू हो जाते हैं नोर डालियां भी कमजोर होने लगती हैं। लेकिन जहां धूप आवश्यकतानुसार पड़ती है पत्ते और डालियां दोनों ही अच्छी रहती है।

Similar questions