Hindi, asked by Anonymous, 2 months ago

प्रश्न:- समास का क्या अर्थ है?
No spam otherwise deleted
Needed quality answer

Answers

Answered by itztalentedprincess
2

प्रश्न:-

  • समास का क्या अर्थ है?

उत्तर:-

  • दो या दो से अधिक शब्दों अथवा वाक्यांशों को मिलाकर संक्षिप्त करने की विधि समास कहलाती है I

समास के भेद-

  • अर्थ के आधार पर समास के भेज 6 प्रकार के होते हैं I

  • 1. तत्पुरुष समास- जिस समास में दूसरा पद प्रधान होता है और पहले खंड के विभक्ति चिन्हों का लोपकर दिया जाता है उसे तत्पुरुष समास कहते हैं I जैसे-

  • राजा का कुमार= राजकुमार जेब के लिए खर्च= जेबखर्च

  • तत्पुरुष समास के भेद- व्यक्तियों के नामों के अनुसार छह: वेद है I

1. कर्म तत्पुरुष- इसमें कर्म कारक की विभक्ति (को) का लॉक हो जाता है I

2. करण तत्पुरुष- इसमें करण कारक की विभक्ति (से) का लोप हो जाता है I

3. संप्रदान तत्पुरुष- इससे प्रदान की व्यक्ति (के लिए) का लोप पाया जाता है I

4. अपादान तत्पुरुष- इसमें अपादान कारक की विभक्ति (से) का लोप पाया जाता है I

5. संबंध तत्पुरुष - इसमें संबंध कारक की विभक्ति (का, के, की) लोप पाया जाता है I

अधिकरण तत्पुरुष- इसमें अधिकरण तत्पुरुष की विभक्ति (मैं) का लोप पाया जाता है I

  • 2. अव्ययीभाव समास- अव्ययीभाव समास का शाब्दिक अर्थ है अव्यय हो जाना I इसमें पहला खंड अवयव प्रधान होता है और समस्तपद से अव्यय का बोध होता है I अव्ययीभाव समास में कुछ शब्द लोग हो जाते हैं और उनके बदले पहले अव्यय आ जाता है I

  • 3. कर्मधारय समास- जिसका पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य अथवा एक पद उपमान तथा दूसरा पद उपमेय हो तो, वह 'कर्मधारय समास' कहलाता है।

  • 4. द्विगु समास- जहां पहला पद संख्यावाचक हो और समस्त पद समूहवाचक हो, उसे द्विगु समास कहते हैं I

  • 5. द्वंद्व समास- जहां दोनों पद प्रधान हो तथा "और" लगाने से विग्रह हो, वह द्वंद्व समास होता है I

  • 6. बहुव्रीहि समास- जिस समाज में दोनों पद प्रधान ना होकर किसी तीसरे अर्थ की ओर संकेत करते हैं तथा यह तीसरा पद ही प्रधान होता है, उसे बव्रीहि समास कहा जाता है I

______________________________________________

हिंदी व्याकरण से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न:-

प्रश्न:-

  • लोकोक्ति व पांच मुहावरों का संकलन कर वाक्य बनाइए I

उत्तर:-

मुहावरा किसे कहते हैं?

  • मुहावरे लाक्षणिक अर्थ युक्त पदबंध होते हैं I इनके प्रयोग से भाषा प्रभावशाली हो जाती है I

लोकोक्ति किसे कहते हैं?

  • लोकोक्ति संपूर्ण वाकी होता है I इसका प्रयोग स्वतंत्र रूप से किया जाता है I यह एक तीखी कहावत है I

मुहावरा:-

  • 1. आंख का तारा - बहुत प्यारा
  • वाक्य प्रयोग- आयुष अपने माता पिता की आंख का तारा है I

लोकोक्ति:-

  • 1. ऊंची दुकान, फीका पकवान- ऊपरी दिखावा
  • वाक्य प्रयोग- उस स्कूल में ना अच्छी पढ़ाई है I और ना ही खेलों का प्रबंध बस समझ लो ऊंची द, कान फीका पकवान I

__________________________________________________________

विलोम शब्द:-

  • विपरीत अर्थ अर्थ उल्टा, या विलोम I शब्दों को विपरीत अर्थ देने वाले शब्द विलोम शब्द कहलाते हैं I

कुछ उदाहरण:-

  • अर्थ -अनर्थ

  • असुर- सूर

  • चढ़ना - उतरना

  • उधार - नकद

  • निंदा - प्रशंसा

  • विजय - पराजय

  • हानि - लाभ

  • आज्ञा - अवज्ञा

  • एक - अनेक

  • कपूत - सपूत

  • पराधीन - स्वाधीन

  • यश - अपयश

  • देव -दानव

  • सार्थक- निरर्थक

  • अपेक्षा -उपेक्षा

  • आयात -निर्यात

  • इनकार -स्वीकार

  • आदर -अनादर

  • मित्र -शत्रु

  • तरल -ठोस उतार-चढ़ाव

  • उपस्थित -अनुपस्थित

  • आदान-प्रदान

  • आवश्यक -अनावश्यक

  • कंजूस - दानी

  • राजा -रंक

  • क्रय -विक्रय

  • निकट -दूर

  • सजीव- निर्जीव

  • लिखित - मौखिक

  • अपना- पराया

  • दोस्त -दुश्मन

  • इज्जत - बेइज्जत

  • चंचल - शांत

  • दूर - पास

  • पूरब- पश्चिम

  • सुना -अनसुना

  • गुण -दोष

  • सरल- जटिल

  • एकता -फुट

  • कठोर -मधुर

  • अंधेरा- उजाला

  • नवीन- प्राचीन

  • बनाना- बिगड़ना

  • बीमार -स्वस्थ

  • नया- पुराना

इसी तरह और भी विलोम शब्द होते हैं I

________________________________________________________

Answered by MissStunning2007
1

\Huge \underline {\red {\bf{Answer}}}

════════════════♡︎

═══♡︎

समास का मतलब है संक्षिप्तीकरण। इसका शाब्दिक अर्थ होता है छोटा रूप। अथार्त जब दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर जो नया और छोटा शब्द बनता है उस शब्द को समास कहते हैं। दो या दो से अधिक शब्द मिलकर एक नया एवं सार्थक शब्द की रचना करते हैं। समास रचना में दो पद होते हैं, पहले पद को ‘पूर्वपद’ कहा जाता है और दूसरे पद को ‘उत्तरपद’ कहा जाता है। इन दोनों से जो नया शब्द बनता है वो समस्त पद कहलाता है।

════════════════♡︎

═══♡︎

समास के उदाहरण :

कमल के सामान चरण : चरणकमल

रसोई के लिए घर = रसोईघर

हाथ के लिए कड़ी = हथकड़ी

घोड़े पर सवार : घुड़सवार

देश का भक्त : देशभक्त

राजा का पुत्र : राजपुत्र

════════════════♡︎

═══♡︎

समास के 6 भेद होते है :

तत्पुरुष समास

अव्ययीभाव समास

कर्मधारय समास

द्विगु समास

द्वंद्व समास

बहुव्रीहि समास

════════════════♡︎

═══♡︎

प्रयोग की दृष्टि से समास के भेद :-

1. संयोगमूलक समास

2. आश्रयमूलक समास

3. वर्णनमूलक समास

════════════════♡︎

═══♡︎

Similar questions