प्रश्न-१२ दिए गए शब्द के उत्तर मिलें, ऐसी पहेलियाँ बनाइए।
१) पेड
२) बारिश
३) हाथी
४) मोर
५) मोबाईल
Answers
Answered by
2
Answer:
१) जो करता है वायु शुद्ध,
फल देकर जो पेट भरे।
मानव बना है उसका दुश्मन,
फिर भी वह उपकार करे ।
२) जो हमेशा गिरती पड़ती रहती है,
पर कभी फूटती नही और उसे कभी खरोच तक
नहीं आती। बताइए कौन है ये ?
३) गणपति जैसा मुंह है मेरा,
काया खुबै विशाल।
सबसे बड़ा जानवर हुँ मै,
मस्त मेरी चाल।
४) रंग बिरंगा बदन है इसका,
कुदरत का वरदान मिला,
इतनी सुंदरता पाकर भी,
दो अक्षर का नाम मिला,
वन में करता है शोर, इसके चर्चे है चारो और।
बताओ कौन?
५) चार अक्षर का मेरा नाम,
काम मेरे अनेक है,
आधुनिक युग में सबका साथी हूं मैं।
बताओ कौन हूं मैं ?
Hope it helps you
Similar questions