प्रश्न दी गई कहानी को पूरा कीजिए राजेश बाजार से निकल रहा था ।रास्ते के दोनों ओर दुकानें तरह-तरह के सामान से सजी हुई थीं ।बाज़ार से कुछ आगे सब्जी मंडी पडती थी। रोज की तरह जब वह वहां से गुजर रहा था तो उसका ध्यान लाल-लाल कश्मीरी सेबों की तरफ आकर्षित हुआ ।उसने कुछ रुक कर दुकानदार से सेबों का भाव पूछा..
Answers
Answered by
3
Explanation:
तो दुकानदार ने कहा - इसका भाव तो 50/- है । तो राजेश ने कहा इतना भाव । तो दुकानदार ने कहा - भाई साहब मेहगाई का ज़माना है। इतना भाव तो होगा ही मै तो फिर भी कम दाम मै दे रहा हूं और कई पूछोगे तो इससे भी ज्यादा भाव होगा।
बोलो कितने दे दू। राजेश ने सोचा और फिर बोला - अच्छा अच्छा ठीक है , लेकिन मै 4०/- से ज्यादा नहीं दूंगा।
दुकानदार बोला अरे भाई , इतने मै तो मुझे भी नहीं पड़ता।
बहुत कम है 45/- दे दो बस । न आपकी न मेरी।
राजेश ने बोला - ठिके भाई दे दो । महगाई ही इतनी है क्या करे।
Similar questions