Science, asked by rs8198200, 4 months ago

प्रश्नक्र.:19
कोलीफार्म जीवाणु, मानव शरीर में कहां पाया जाता है​

Answers

Answered by SmitaMissinnocent
4

कोलीफ़ॉर्म एक प्रकार का जीवाणु है जो कि पानी के माइक्रोबायोलॉजिकल अध्ययन के लिये एक सूचक अवयव (Parameter) के रूप में प्रयुक्त किया जाता है। कोलीफ़ॉर्म विशिष्ट बैक्टीरिया (जीवाणु) का एक समूह होता है, जो मिट्टी, खराब सब्जी, पशुओं के मल अथवा गन्दे सतह जल में पाया जाता है। सामान्यतः कोलीफ़ॉर्म उपचारित सतह जल तथा गहरे भूजल में नहीं पाया जाता। ये सूचक अवयव रोगजनकों (Pathogens) के साथ भी पाया जा सकता है (जो कि रोग उत्पन्न करने का कारण बनता है), लेकिन सामान्यतः यह स्वस्थ मनुष्यों में बीमारी उत्पन्न नहीं करता, लेकिन जिन मनुष्यों के शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो उन्हें जोखिम में डाल सकते हैं।

कोलीफ़ॉर्म को Pathogen के मुकाबले पानी की गुणवत्ता जाँचने में एक सही मानक माना जाता है, क्योंकि यह अधिक विश्वसनीय है। कोलीफ़ॉर्म के मुकाबले पैथोजन (रोगजनक जीवाणु) जल में बहुत कम मात्रा में पाये जाते हैं अतः उन्हें पृथक करने की सम्भावना भी कम हो जाती है। फ़िर भी यदि पीने के पानी में कोलीफ़ॉर्म अधिक मात्रा में है तो उसे “बायोलॉजिकली” प्रदूषित ही माना जाता है।

Similar questions
Math, 1 month ago