श्रीराम के जीवन के विषय में अपने विचार प्रकट
कीजिए | in hindi (50 to 60 words) please yaar bta do answer ye mera homework h
Answers
Answer:
श्री राम का जीवन बहुत ही कठोर था। भले ही वह एक राजकुमार के रूप में पैदा हुए थे पर वह विष्णु का अवतार माने जाते थे। उन्होंने अपने पिता राजा दशरथ और माता कैकई की आज्ञा से वनवास चुना। माता सीता के हरण के बाद उन्हें सुग्रीव,हनुमान, और जामवंत मिले उन्होंने बाली का वध करके सुग्रीव को उसका का राज्य वापस दिलाया और हनुमान को अपना परम सेवक बनाया। उन्होंने विभीषण रावण के भाई के संग रावण का वध किया और उनके पुत्रों और भाइयों का भी। फिर जब श्रीराम वापस अयोध्या लौटे तो उन्हें भरत की जगह राजगद्दी पर बिठा दिया गया जिसके वह हकदार थे। परंतु एक दिन आया जब उन्होंने सीता को वनवास भेजा और सीता वाल्मीकि जी के आश्रम में रहने लगी। सीता जी जब वाल्मीकि जी के आश्रम में रह रही थी तब उन्होंने दो पुत्रों को जन्म दिया लव और कुश। आगे जाकर उन्होंने अयोध्या की उत्तर गद्दी और दक्षिण गद्दी संभाली और श्री राम अपने भाइयों के साथ अपने निजधाम चले गए।
Explanation:
hope it helps ✌️✌️✌️