Hindi, asked by Theking0123, 3 months ago

प्रश्नन - हरिहर काका को महंत और उनके भाईयो ने कैसे परेशान किया और कयो?

_______________________
धयान दे की आपका उत्तर 50 शब्दों मै होता चाहिए |

पाठ - हरिहर काका

class - 10th

Answers

Answered by AFAC
10

Explanation:

हरिहर काका के साथ उनके भाइयों और ठाकुरबारी के महंत ने अच्छा व्यवहार नहीं किया था। हरिहर काका के भाई व ठाकुरबारी के महंत सब लोभी प्रवृत्ति के थे और उन सब की कुदृष्टि हरिहर काका की संपत्ति पर थी। वह किसी तरह हरिहर काका की संपत्ति को हथियाना चाहते थे। महंत अपनी चाल में लगा था कि किसी तरह हरिहर काका अपनी जमीन को ठाकुरबारी के नाम कर दें। वहीं दूसरी तरफ हरिहर काका के भाई चाहते थे कि हरिहर काका अपनी जमीन उन लोगों के बच्चों अर्थात हरिहर काका अपने भतीजों के नाम कर दें।

हरिहर काका दोनों पक्षों की बात मानने के लिए तैयार नहीं थे। हरिहर काका जानते थे कि यदि एक बार वे अपनी जमीन इन लोगों के नाम कर देंगे तो उसके बाद यह लोग उनका तिरस्कार करना शुरू कर देंगे। हरिहर काका बहुत से ऐसे लोगों को जानते थे जिन्होंने अपने जीते जी अपनी संपत्ति अपने परिवार वालों के नाम कर दी और बाद में उनके परिवार वालों ने संपत्ति नाम होते ही उनके साथ बुरा बर्ताव करना आरंभ कर दिया। हरिहर काका ऐसी स्थिति अपने साथ नहीं चाहते थे। इसलिए वह अपनी संपत्ति अपने जीते जी किसी के भी नाम करने से हिचक रहे थे और इसलिए वे सब से इनकार करते रहे। उनके इंकार करने के कारण ही उनके भाइयों और ठाकुरबारी के महंत सभी ने उनके साथ बुरा व्यवहार करना आरंभ कर दिया।

Answered by MizzVenomDrug89
1

ans

हरिहर काका के साथ उनके भाइयों और ठाकुरबड़ी के महंत ने बहुत बुरा बर्ताव किया। दोनों ने उनके साथ ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह अपनी जमीन उन दोनों में से किसी के नाम नहीं कर रहे थे। महंत चाहता था कि हरिहर अपनी जमीन को ठाकुर जी के नाम कर दे।

Similar questions