Hindi, asked by rajuakshitha8, 7 months ago

प्रशंसा
अपने मित्र के व्यवहार या स्वभाव की प्रशंसा करते हुए एक घटना के बारे में बताइए।
जिसमें मित्र का गुण या कौशल सामने आया हो। in hindi​

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

मेरा दोस्त बहुत ही शांत है लेकिन जब अगर हमारी लड़ाई हो जाती है तो सबसे पहले सॉरी भी मेरे को ही बोलना पड़ता है क्योंकि वह बहुत जिद्दी भी है . उसका शांत होना उसकी कमजोरी नहीं उसकी ताकत है क्योंकि जब भी अगर मुझे उसकी जरूरत पड़ती है तो वह हमेशा मेरी मदद के लिए तैयार रहता है उसके व्यवहार के स्वभाव की प्रशंसा तो मैं कई अधिक बातों से कर सकती हूं लेकिन हमारी सबसे अच्छी एक बात है जो मैं अब आपको बताने जा रही हूं कि वह हमेशा स्कूल जाता है तो जैसे कभी मैं स्कूल ना जा पाऊं तो अगले दिन मेरे काम मांगने से पहले ही वह मुझे दे देता है और उसकी सबसे अच्छी आदत मुझे यह लगती है कि वह अपनी किसी भी बात पर घमंड नहीं करता वह मेरा प्रिय दोस्त था, प्रिय दोस्त है और मेरा प्रिय दोस्त रहेगा .

if you are satisfied with my answer please make me as brainliest

Similar questions