प्रतीक तथा बिंब किसे कहते हैं?
Answers
प्रतीक तथा बिंब
जब कविता में कोई वस्तु इस तरह प्रयोग की जाती है कि वह किसी दूसरी वस्तु की व्यंजना या संकेत करे तब उसे प्रतीक कहते हैं। बिम्ब में संवेदना अपने तात्कालिक रूप में होती है।
प्रतीक - साहित्य में कथ्य को आकर्षक बनाना ही प्रतीक का मूल उद्देश्य है। प्रतीक के द्वारा वस्तु जगत के पदार्थों तथा स्थितियों को प्रतीक बनाकर उनके माध्यम से संवेदनाओं और अनुभूतियों को व्यक्त किया जाता है।
बिम्ब - 'बिम्ब' शब्द अंग्रेजी के 'इमेज' शब्द का हिन्दी रूपान्तर है। जिसका अर्थ है - मूर्त रूप प्रदान करना। बिम्ब विधान में औचित्य अर्थात् प्रसंग के प्रति अनुकूलता एवं सार्थकता होनी चाहिए तथा बिम्ब स्पष्ट या सजीव होना चाहिए।
Know More
Q.1. - शब्द किसे कहते हैं? (1)
(ii) पद किसे कहते हैं?
Click Here - https://brainly.in/question/2815730
Q.2. - बरवै किसे कहते हैं दोहा किसे कहते है चोपाई किसे कहते हैं
Click Here - https://brainly.in/question/13737137
Answer:
this is your answer bro
Explanation:
please mark me as a brainlist.