प्रतिरोध R के किसी तार के टुकड़े को पाँच बराबर भागों में काटा जाता है। इन टुकड़ों को फिर पाश्र्वक्रम में संयोजित कर देते हैं। यदि संयोजन का तुल्य प्रतिरोध R' है तो R/R’ अनुपात का मान क्या है-
(a) 1/25 (b) 1/5 (c) 5 (d) 25
Answers
Answered by
10
उत्तर :
विकल्प (d) सही है - 25
दिया है : पूरे तार का प्रतिरोध = R
तार को पाँच भाग में काटा गया है,
अत: तार के प्रत्येक भाग का प्रतिरोध =R/5
तार के सभी टुकड़ों को पार्श्वक्रम में संयोजित किया जाता है, अत: इस संयोजन के बाद तार का तुल्य प्रतिरोध =R’
1/R’=1/R1+1/R2
1/R’=5/R+5/R+5/R+5/R+5/R
1/R’= (5+5+5+5+5)/R
1/R’=25/R
R/R’=25/1
R/R’ अनुपात का मान 25/1 है
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by
1
Hᴇʟʟᴏ Dᴇᴀʀ !
ᴛʜᴀɴᴋs ᴀ ʟᴏᴛ ғᴏʀ ʏᴏᴜʀ ǫᴜᴇsᴛɪᴏɴ :-)
ƲƦ ƇƠƦƦЄƇƬ ƠƤƬƖƠƝ
→ ★ [B] ★
________________________________
ᴴᴼᴾᴱ ᵀᴴᴱ ᴬᴺˢᵂᴱᴿ ᴴᴱᴸᴾ ᵞᴼᵁ !
Similar questions