प्रतिदिन के कचरे का दोबारा उपयोग किस प्रकार कर सकते हैं
Answers
Answered by
8
Answer:
शहर में घर और दुकानों से निकलने वाले कचरे का उपयोग अब ईंट भट्टे जलाने और सड़क के पेचवर्क में होगा। इसके लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड में प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जा रहा है। जहां कचरा छटाई के साथ कचरा कटिंग व गुटका मशीन लगाई जाएगी। कागज, गत्ता सहित जो कचरा जलाने के योग्य और पॉलीथिन, डिस्पोजल सहित ऐसा कचरा जिसे डामर में मिक्स किया जा सकता है उसे अलग-अलग किया जाएगा। कटर और गुटका मशीन से प्रोसेसिंग के बाद उनका उपयोग किया जाएगा। प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। सितंबर में इसे शुरू कर दिया जाएगा।
स्वच्छता सर्वे मिशन-2018 में अव्वल आने और शहर को स्वच्छ-सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका ने ठोस कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। भोलियावास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में 20 बाय 30 का शेड है। 15 अगस्त बाद यहां पर 100 बाय 100 का शेड बनाने का काम शुरू होगा। कचरा प्रसंस्करण और प्रोसेसिंग प्लांट के लिए कागज व प्लास्टिक कटर और कागज को गुटके (पीस) का रुप देने के लिए गुटका मशीन खरीदी की टेंडर के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई। अगले महीने प्लांट तैयार होकर काम शुरू हो जाएगा। नपा 16 अगस्त के बाद कर्मचारी लगाकर कचरा छटाई कार्य शुरू करेंगी। छटाई के बाद दोनों प्रकार के कचरे को रखने के लिए एक शेड व भवन बना हुआ है।
भोलियावास ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरा डंप करते नपा कर्मचारी।
कचरा प्रबंधन में पिछड़े थे
पिछली बार कचरा प्रबंधन में पिछड़े थे। इसलिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इससे कचरे का सही उपयोग होने के साथ प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी और नपा को आय भी होगी। राकेश जैन नपाध्यक्ष नीमच
अगले महीने प्लांट शुरू होगा
कचरा प्रबंधन के लिए तैयारी के साथ मशीनों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले महीने प्लांट शुरू कर देंगे। इसके पहले सूखा व गीला कचरा अलग-अलग एकत्र किया जा रहा है। 16 अगस्त के बाद छटाई कार्य करेंगे। विश्वासचंद्र शर्मा, स्वास्थ अधिकारी नपा नीम
ऐसा होगा प्लांट-प्रोसेस मशीन
नपा शेड को छोड़कर प्लांट पर करीब 4 से 5 लाख रुपए खर्च करेंगी। इसमें कागज व प्लास्टिक श्रेणी के कचरे को काटने वाली कटर मशीनें होगी। छोटी-छोटी कतरन को अलग-अलग स्टोर किया जाएगा। प्लास्टिक श्रेणी की कतरन को प्लास्टिक बोरियों में भरकर शहर की डामरीकृत सड़क पर पेचवर्क में उपयोग होगा। जबकि कागज श्रेणी की कतरन को भी विशेष प्रकार की थैलियों में भरा जाएगा। गट्टा मशीन में डालकर गुटके (पीस) बनाए जाएंगे।
thanks.......(◍•ᴗ•◍)❤
Similar questions