Hindi, asked by theg18star1025, 6 months ago

प्रतिवेदन से आप क्या समझते है। और इनके प्रकार के नाम लिखिए।

Answers

Answered by anitasingh30052
8

Answer:

समाचार पत्र के लिए किसी घटना अथवा दुर्घटना का विवरण रिपोर्ट या प्रतिवेदन है। किसी सामाजिक अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम के विवरण को भी प्रतिवेदन कहा जाता है। ... यह विवरण गहन पूछताछ तथा छानबीन पर आधारित होता है। अच्छे प्रतिवेदन में घटना, समस्या आदि से सम्बद्ध तथ्यों का प्रामणिक तथा निष्पक्ष विवरण होता है।

दूसरे शब्दों में- वह लिखित सामग्री, जो किसी घटना, कार्य-योजना, समारोह आदि के बारे में प्रत्यक्ष देखकर या छानबीन करके तैयार की गई हो, प्रतिवेदन या रिपोर्ट कहलाती है।

प्रतिवेदन के तीन प्रकार हैं-

(1) व्यक्तिगत प्रतिवेदन

(2) संगठनात्मक प्रतिवेदन

(3) विवरणात्मक प्रतिवेदन

Explanation:

यह उत्तर आपकी सहायता करेगा

Similar questions