प्रतिवेदन दिवाली मेला सोसाइटी में during corona virus
Answers
Explanation:
लखनऊ. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में गुरुवार से आठ दिवसीय दीपावली मेला शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी के झूलेलाल पार्क में लगने वाले मेले का शुभारंभ किया, जिले में प्रभारी मंत्री ने मेले का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा, लोकल फॉर वोकल के तहत आयोजित इस मेले से लाखों रेहड़ी और पटरी दुकानदार लाभान्वित होंगे। नगर विकास विभाग की ओर से रेहड़ी और पटरी दुकानदारों को मुफ्त जगह उपलब्ध कराई गई है। मेले में लोगों की भीड़ उमड़े, इसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। फूड़ स्टॉल और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाये गये हैं। सरकार का मकसद कोरोना संक्रमण से प्रभावित रेहड़ी-पटरी दुकानदारों की गाड़ी पटरी पर लाना है। हालांकि, इस बीच देश-प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का बड़ा कारण है। सरकार भले ही मेलों में कोविड प्रोटोकॉल के पालन की बात कह रही है, लेकिन दीपावली के मेलों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग को कितना मानेंगे, यह बड़ा सवाल है।