Hindi, asked by Anonymous, 9 months ago

प्रतियोगिता में उत्तीर्ण hone पर 30-40 शब्दों में
संदेश लिखिए।​
pls pls answer fast

Answers

Answered by niteshrajputs995
0

प्लाट नंबर 4/35,

मनकापुर, नागपुर, महाराष्ट्र- 440030

18 नवम्बर 20200

विषय : अपने मित्र को उसकी सफलता पर बधाई पत्र

प्रिय यश,

मैं सकुशल हूँ और उम्मीद करता हूँ की तुम भी कुशल से होंगे. कल मैंने समाचार पत्र में

तुम्हारे प्रतियोगिता में उत्तीर्ण होने की खबर पढ़ा, प्रतियोगिता में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है की तुम और भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे।

तुम्हारे इस सफलता से, घर परिवार सगे सम्बन्धी के साथ साथ पुरे गांव के लोगो में भी ख़ुशी की लहर है

इस सफलता से मेरे अंदर भी एक अद्भुत ख़ुशी की लहर है, आज मुझे तुम्हारे मित्र होने पर गर्व महसूस हो रहा है, तुम बचपन से ही ऐसे ही ओजस्वी प्रवृति के इंसान थे, एवं मुझे यह पूर्ण विश्वास था की तुम एक हम सभी का नाम रौशन करोगे, मुझे विश्वास है की भविष्य में तुम इससे भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे।

एक बार फिर से तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हे हार्दिक शुभकामनाएं।

तुम्हारा प्रिय मित्र

आर्यन

For such more questions: https://brainly.in/question/29420955

#SPJ1

Similar questions