Social Sciences, asked by ruben45, 1 year ago

प्रत्यक्ष प्रजातंत्र किसे कहते हैं​

Answers

Answered by shubhojitsingh7
66

Answer:

प्रत्यक्ष प्रजातन्त्र में सभी नागरिक सारे महत्वपुर्ण नीतिगत फैसलों पर मतदान करते हैं। इसे प्रत्यक्ष कहा जाता है क्योंकि सैद्धांतिक रूप से इसमें कोई प्रतिनिधि या मध्यस्थ नहीं होता। सभी प्रत्यक्ष प्रजातन्त्र छोटे समुदाय या नगर-राष्ट्रों में हैं। उदाहरण - स्विट्जरलैंड

Explanation:

Answered by Priatouri
28

प्रत्यक्ष लोकतंत्र सरकार का एक रूप है जहां निर्णय लेने के सभी कार्य सीधे लोगों द्वारा किए जाते हैं न कि उनके द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा। इस प्रकार की सरकार में लोग सीधे नीतिगत पहल करते हैं। प्रत्यक्ष प्रजातंत्र का पहला और सबसे प्रमुख उदाहरण प्राचीन यूनान नगरराज्य और विशेष रूप से प्राचीन एथेंस से आता है।  इस प्रकार के प्रबंधन में लोग सीधे नीतिगत कार्यों का निर्णय लेते हैं।

Similar questions