प्रत्यय किसे कहते है
Answers
Answer:
जो अक्षर किसी मूल शब्द के बाद लगता उसे प्रत्यय कहते है
Ex. मूळ शब्द - दुकान
प्रत्यय - दार
Word - दुकानदार
★ ★
➟ प्रत्यय ( SUFFIX ) जो शब्दांश मूल शब्दो के अंत मे लगकर उनके अर्थ में परिवर्तन कर देते है अर्थात नए शब्द बना देते हैं , वैसे शब्दो को प्रत्यय कहते हैं। इसके उदाहरण अक्कड़, आक , आई इत्यादि ।
• जैसे :
- पढ़ + आई = पढ़ाई
________________________________
✬ प्रत्यय मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं
- कृत प्रत्यय ( क्रिया मे लगने वाला )
- तद्धित प्रत्यय ( क्रिया से भिन्न शब्दो मे लगने वाला )
➮ कृत प्रत्यय - जो प्रत्यय धातुओ के अंत मे लग कर संज्ञा , विशेषण आदि शब्द बनाते है वे कृत प्रत्यय कहलाते हैं।
- कृत प्रत्यय के योग से बने हुए नए शब्दो को कृदंत कहते हैं।
- पालन + हार = पालनहार , टिक + आऊ = टिकाऊ
➮ तद्धित प्रत्यय - जो प्रत्यय धातु से भिन्न किसी संज्ञा ,सर्वनाम ,विशेषण के अंत मे जुड़कर नये शब्द बनाते हैं वे तद्धित प्रत्यय कहलाते हैं।
- जैसे पान संज्ञा शब्द में वाला तद्धित प्रत्यय लगाने से पानवाला बनता है।
- लोहा + आर = लोहार , गाड़ी + वाला = गाड़ीवाला
________________________________
✬ उपसर्ग ( PREFIX ) वे शब्दांश जो किसी पद या शब्द के आरंभ में लगकर उनके अर्थ को बदल देते है , वैसे शब्दांश को उपसर्ग कहते हैं। इसके उदाहरण अ , अन , कु इत्यादि।
• जैसे :
- अ + भाव = अभाव