Physics, asked by chandrakanty24, 2 months ago

प्रदीप के विद्यालय की शिक्षिका विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण हेतु शक्ति संयंत्र
(power plant) पर ले गयी। शिक्षिका महोदया ने बताया कि प्रत्यावर्ती धारा के रूप
में विद्युत ऊर्जा का प्रेषण इतनी लम्बी दूरियों तक शहरों में किया जाता है। प्रत्यावर्ती
धारा को उच्च वोल्टता तक उठाया जाता है तथा शहरों में ग्राही स्थानों पर युक्तियों का
प्रचालन करने के लिए वोल्टता को घटाया जाता है। इसके परिणाम स्वरूप ऊर्जा की
बहुत कम हानि होती है। प्रदीप ने शिक्षिका महोदया की बात को ध्यानपूर्वक सुना और
प्रत्यावर्ती धारा को कम अथवा अधिक वोल्टता में करने के विषय में उनसे प्रश्न पूछे।
(i) प्रत्यावर्ती वोल्टता को उच्च अथवा निम्न मान तक परिवर्तित करने की युक्ति
का नाम लिखिए।
(ii) इस युक्ति में शक्ति क्षय के कारणों का उल्लेख कीजिए।
(11) प्रदीप और शिक्षिका महोदया प्रत्येक द्वारा प्रदर्शित दो मूल्यों का उल्लेख

कीजिए।​

Answers

Answered by kunalnair0000
1

Answer:

Explanation:1

Similar questions