Hindi, asked by PranavChaurasia, 8 months ago

'प्रदूषित होती नदियाँ' विषय पर अनुच्छेद लिखिए।​

Answers

Answered by dhavalsonagara2007
7

Answer:

नदी हमे पानी देती है और हमारे जीवन में इसका उच्च स्थान है। लेकिन लोगो कुछ पता नई वह तो फैक्ट्री का पूरा गंदा कचरा और ऑयल सब नदी में प्रवाहित कर देते है। और फिर वही पानी लोग पीते है। इसका बदला नदी जब बारिश होती है तब अपना रौद्र स्वरूप लेकर सब कुछ तहस नहस कर देती है तब मनुष्य को पछतावा होता है क्योंकि उसका सारा घर टूट–फूट जाता है। इसके उपरांत फिर भी नदी को दुख लगता है।

नदिया हमारे जीवन में नहीं होती तो हम पानी कहसे ले । हाल ही में सरकार ने गंगा नदी से काफी मात्रा में कचरा निकलवाया था। बहुत अधिक मात्रा में कचरा था। तो हमे नदियों में ऐसा कचरा नहीं डालना चाहिए ताकि भविष्य में हमे पानी की कमी होने वाली मुस्केलियो से हारना न पड़े।

Mark me as brainlist & THANK YOU SO MUCH

Similar questions