Hindi, asked by ujju136, 11 months ago

प्रदूषण के कारण स्नोफॉल में कमी का जिक्र किया गया है? प्रदूषण के और कौन − कौन से दुष्परिणाम सामने आए हैं, लिखें।

Answers

Answered by bhatiamona
63

Answer:

उत्तर:  प्रदूषण के कारण वायुमण्डल में कार्बनडाइआक्साइड की अधिकता बढ़ गई है जिसके कारण वायु प्रदूषित होती जा रही है। इससे साँस की अनेकों बीमारियाँ उत्पन्न होने लगी है। जलवायु पर भी इसका बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है जिसके कारण कहीं पर बारिश की अधिकता हो जाती है तो किसी स्थान पर सूखा पड़ जाता है। कहीं पर बारिश नाममात्र की होती है जिस कारण गर्मी में कमी नहीं होती। मौसम पर तो इसका असर साफ दिखाई देने लगा है।  

गर्मी के मौसम में गर्मी की अधिकता देखते बनती है। कई बार तो पारा अपने सारे रिकार्ड को तोड़ चुका होता है। सर्दीयों के समय में या तो कम सर्दी पड़ती है या कभी सर्दी का पता ही नहीं चलता। ये सब प्रदुषण के कारण ही सम्भव हो रहा है। जलप्रदूषण के कारण स्वच्छ जल पीने को नहीं मिल पा रहा है और पेट सम्बन्धी अनेकों बीमारियाँ उत्पन्न हो रही हैं।

वायु  प्रदुषण के कारण हमें साँस लेने में मुश्किल हो रही है जिसके कारण बहुत सारी साँस की बीमारियाँ बढ़ रही है |

Answered by Priatouri
15

प्रदूषण की कारण निमिन्लिखित दुष्परिणाम सामने आए हैं:

Explanation:

  • वायु प्रदूषण मनुष्यों और जानवरों पर प्रभाव के अलावा कई पर्यावरणीय प्रभावों का कारण बनता है।
  • अम्लीय वर्षा  में उच्च स्तर के नाइट्रिक और सल्फ्यूरिक एसिड होते हैं जो जीवाश्म ईंधन के जलने से हवा में जारी ऑक्साइड और सल्फर ऑक्साइड द्वारा बनाए जाते हैं। अम्लीय वर्षा पेड़ों को नुकसान पहुंचाती है और मिट्टी और जल निकायों को अम्लीकृत करती है, जिससे पानी मछली और अन्य जलीय जीवन के लिए भी अम्लीय हो जाता है।
  • जल प्रदूषण के प्रभाव इस बात पर निर्भर करते हैं कि कौन से रसायन कहां डाले किए जा रहे हैं। शहरी क्षेत्रों के पास होने वाले पानी के निकायों को औद्योगिक संयंत्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, और व्यक्तियों द्वारा, कानूनी रूप से और अवैध रूप से, कचरा और रसायनों के डंपिंग से भारी प्रदूषित किया जाता है।
  • अब तक जल प्रदूषण का सबसे बड़ा परिणाम जलीय जीवों की मृत्यु है, जो पूरी खाद्य श्रृंखला को बाधित कर सकते हैं। कैडमियम, मरकरी और लेड जैसे प्रदूषकों को छोटे जलीय जीवों द्वारा खाया जाता है, जिन्हें बाद में मछली और शेल मछली द्वारा खाया जाता है, जो खाद्य श्रृंखला के प्रत्येक चरण के साथ अधिक केंद्रित हो जाते हैं और मनुष्यों और वन्यजीवों में गंभीर समस्या पैदा करते हैं।

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:

बारिश का एक दिन पर निबन्ध।

https://brainly.in/question/12863248  

सर्दी का एक दिन पर निबंध

https://brainly.in/question/14388979

Similar questions