Biology, asked by adiaditya9116, 9 months ago

प्रदूषण का नियंत्रण क्यों आवश्यक है?

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

.hiii

your answer is here !

Explanation:

प्रदूषण से तात्पर्य है दूषित या मैला होना । मानव स्वभाव के अनुसार हम सदैव स्वच्छता को पसन्द करते हैं। वायुमण्डल से सभी सजीव श्वसन हेतु ऑक्सीजन लेते हैं, यह तभी सम्भव है जब वायुमण्डल स्वच्छ हो । प्रकृति के समस्त जीव वायुमण्डल, थलमण्डल व जलमण्डल का उपयोग करते हैं। मानव या सजीव के लिए जो भी अहितकारी है। वह स्वस्थ जीवन के लिए उपयुक्त नहीं है। अतः वायु, जल, मृदा सभी प्रदूषण रहित होनी चाहिए।

follow me !

Answered by KarunaAnand
0

Answer:

प्रदूषण की रोकथाम और इसकी गतिविधियों की एक प्रक्रिया द्वारा उत्पन्न होती है ।

प्रदूषण हम मानव जाति ही फैलाते हैं । जिसके कारण हम मानव जाति ही गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं । प्रदूषण बहुत चीजों से उत्पन्न होती है । ड्राइविंग से औद्योगिक उत्पादन से एवं अन्य गतिविधियों से प्रदूषण उत्पन्न होती है । और इसका प्रभाव पर्यावरण पर सबसे अधिक पड़ रहा है ।

प्रदूषण की रोकथाम बहुत आवश्यक है। यह प्रदूषण पर्यावरण में कई पदार्थों के प्रवेश के कारण प्राकृतिक संतुलन में पैदा होने वाले दोष को कहते हैं ।

प्रदूषण पर्यावरण और हमारे जीव जंतु और हम लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं । प्रदूषण का सब चीजों पर असर होता है :- हवा , पानी , मिट्टी , और अन्य चीजें । प्रदूषण को नियंत्रित करना अति आवश्यक है ।

Similar questions