Hindi, asked by gautamboroazaz97, 1 year ago

| प्रदुषण की रोकथाम के उपायों पर चर्चा करते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

स्थान : पटना

दिनांक : 1 मार्च 2020

प्रिय अनुराग कश्यप

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक हूं और स्वस्थ होगे और तुम्हारे घर पर भी सब कुशल मंगल होगा । मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रदूषण ने एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना दिया है । प्रदूषण के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां और व्याधियों उत्पन्न हो रही है । जिसे दुनिया भर को खतरा है । हम लोग प्रदूषण को इतने ज्यादा बढ़ाते जा रहे हैं कि हमारा ओजोन लेयर भी खतरे में है । आए दिन हमारे प्रकृति का संतुलन बिगड़ते जा रहा है , ऋतुएं बेलगाम होते जा रही हैं , जल चक्र , ऋतु चक्र सबकुछ बिगड़ते जा रहा है । हे मित्र मैं तुमसे यही कहना चाहता हूं कि कृपया सब लोगों को जागरूक करने में हमारा सहयोग करो और प्रदूषण की रोकथाम के उपायों पर चर्चा करते हुए , सब लोगों को जागृत करो और प्रदूषण फैलाने का आग्रह करो । तभी हमारा यह हरा भरा धरती बच पाएगा ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

नेतन

Answered by 165
2

Answer:

स्थान : रांची

दिनांक : 1 मार्च

प्रिय राहुल

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक हूं और स्वस्थ होगे और तुम्हारे घर पर भी सब कुशल मंगल होगा । मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रदूषण ने एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना दिया है । प्रदूषण के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां और व्याधियों उत्पन्न हो रही है । जिसे दुनिया भर को खतरा है । हम लोग प्रदूषण को इतने ज्यादा बढ़ाते जा रहे हैं कि हमारा ओजोन लेयर भी खतरे में है । आए दिन हमारे प्रकृति का संतुलन बिगड़ते जा रहा है , ऋतुएं बेलगाम होते जा रही हैं , जल चक्र , ऋतु चक्र सबकुछ बिगड़ते जा रहा है । हे मित्र मैं तुमसे यही कहना चाहता हूं कि कृपया सब लोगों को जागरूक करने में हमारा सहयोग करो और प्रदूषण की रोकथाम के उपायों पर चर्चा करते हुए , सब लोगों को जागृत करो और प्रदूषण फैलाने का आग्रह करो । तभी हमारा यह हरा भरा धरती बच पाएगा ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

नितिन

Similar questions