Science, asked by snehalata5yadav, 3 months ago

प्रदूषण किसे कहते हैं तथा कितने प्रकार के होते हैं ​

Answers

Answered by nehabhosale454
2

Answer:

दूसरे शब्दों में कहें तो प्रदूषण अर्थात दूषित होना या गंदा (गन्दा) होना। वायु का अवांछित रूप से गंदा होना अर्थात वायु प्रदूषण है। वायु में ऐसे बाह्य तत्वों की उपस्थिति जो मनुष्य एवं जीव-जंतुओं के स्वास्थ्य अथवा कल्याण हेतु हानिकारक हो, वायु प्रदूषक कहलाती है तथा ऐसी स्थिति को वायु प्रदूषण कहते हैं।

Answered by shabbirhussain278691
4

Explanation:

प्रदूषण पर्यावरण में दूषक पदार्थों के प्रवेश के कारण प्राकृतिक संतुलन में पैदा होने वाले दोष को कहते हैं। ... प्रदूषण का अर्थ है -'वायु, जल, मिट्टी आदि का अवांछित द्रव्यों से दूषित होना', जिसका सजीवों पर प्रत्यक्ष रूप से विपरीत प्रभाव पड़ता है तथा पारिस्थितिक तंत्र को नुकसान द्वारा अन्य अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ते हैं।

मुख्य प्रकार

वायु प्रदूषण मुख्य लेख: वायु प्रदूषण ...

जल प्रदूषण जल प्रदूषण का अर्थ है पानी में अवांछित तथा घातक तत्वों की उपस्तिथि से पानी का दूषित हो जाना, जिससे कि वह पीने योग्य नहीं रहता। ...

भूमि प्रदूषण ...

ध्वनि प्रदूषण ...

प्रकाश प्रदूषण ...

निवारणात्मक भूमिका ...

उपचारात्मक भूमिका ...

जागरूकता संबंधी भूमिका

Similar questions