Hindi, asked by shellypoonia01, 1 month ago

प्रदूषण की समस्या को बताते हुए 150 से 200 शब्दों में Point: 6

एक क्तनबंध क्तलखेंI​

Answers

Answered by diptichhetrib
1

Answer:

विश्व की सबसे गंभीर समस्या है “प्रदूषण” भारत में भी वायु प्रदूषण दिन -प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है। आज भारत और कई देशों में वायु, जल, और मिटटी का प्रदूषण सर चढ़कर बोल रहा है। भारत में बड़ी -बड़ी सड़कों का निर्माण करने की वजह से वृक्षों को नियमित रूप से काटा जा रहा है। सड़कों पर प्रति दिन और रात भागते हुए वाहन और गाड़ियां जहरीली गैस छोड़ती है। यह जहरीली गैस वायु को प्रदूषित कर देता है। यह वायु में जलीय वाष्प के साथ मिलकर वायु को भयंकर रूप से प्रदूषित करता है। रोज़ हम इसी वातावरण में सांस लेते है और जीते है। वायु प्रदुषण से हमारे शरीर को काफी नुक्सान पहुँचता है। बड़े-बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में भारी मात्रा में वायु और जल प्रदूषण के नतीजे मिल रहे है। दिल्ली प्रदूषण के मामले में सबसे ऊपर है।

इससे जीव-जंतुओं और मनुष्य को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां मनुष्य को हो रही है। ध्वनि प्रदूषण भी एक गंभीर समस्या है। सड़कों में बढ़ते हुए गाड़ियों की ध्वनियों से मनुष्य को घुटन और सरदर्द जैसी बीमारियां होती रहती है। मनुष्य की स्वार्थ भावना की वजह से प्रदूषण जैसी समस्याएं उतपन्न हो रही है। मनुष्य बड़ी -बड़ी इमारतें और कारखाने बनाने के लिए वनो और वृक्षों को निर्दयता पूर्वक काट रहे है। वृक्षों की वजह से वर्षा होती है। वर्षा की मात्रा पृथ्वी पर प्रदूषण की वजह से कम होती जा रही है। वृक्ष और पेड़ पौधे अगर जीवित रहेंगे तो प्रदूषण की समस्या से हम निपट सकते है।

Answered by kherodkarp
0

Explanation:

प्रदूषण हर जगह पर है और वह बहुत हानिकारक होता है भारत में ही नहीं तो हर देश में प्रदूषण है और उसके मात्रा दो रोज बढ़ रही है इससे लोगों को बहुत खतरा होता है और पैकर प्रदूषण और फैक्ट्रियों से बढ़ता है फैक्ट्री का पानी नदी में मिल जाने से नदी भी प्रदूषित होती है उससे लोगों की तबीयत भी खराब होती है लोक नदी में कचरा भी डालते से भी प्रदूषण गाड़ी से निकलने वाली भी उसमें भी प्रदूषण होता गाड़ी से निकलने वाले धुएं में भी प्रदूषण होता है

Similar questions