Sociology, asked by Goldy87271, 9 months ago

प्रदूषण संबंधित प्राकृतिक विपदाओं के मुख्य रूप कौन-कौन से हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
1

Answer with Explanation:

प्रदूषण संबंधित प्राकृतिक विपदाओं के कई मुख्य रूप हैं‌। भूमि में से लगातार पानी निकलने से अकाल तथा सूखे की स्थिति आ सकती है।  जंगलों को काटने से भूरक्षण तथा बाढ़ की स्थिति आ सकती है। वातावरण में वायु प्रदूषण बढ़ने से देशव्यापी गर्मी बढ़ सकती है।  जल प्रदूषण के कारण पीने के पानी की कमी हो सकती है । ध्वनि प्रदूषण से व्यक्ति की सुनने की शक्ति कम हो सकती है । पृथ्वी से छोड़ी गई गैसों के कारण अल्ट्रा वायलेट किरणें पृथ्वी पर आ सकती है तथा तापमान वृद्धि हो सकती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

उस दोहरी प्रक्रिया का वर्णन करें जिसके कारण सामाजिक पर्यावरण का उद्भव होता है?

https://brainly.in/question/11842059

 

सामाजिक संस्थाएँ कैसे तथा किस प्रकार से पर्यावरण तथा समाज के आपसी रिश्तों को आकार देती हैं?

https://brainly.in/question/11842176

 

Similar questions