प्रदूषण से बचने के लिए वृक्षों की भूमिका बताए
paragraph on it plzz
Answers
Answered by
8
वृक्षों एवं पर्यावरण का गहरा संबंध है । प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए धरती के 33% भाग पर वृक्षों का होना आवश्यक है । वृक्ष जीवनदायक हैं । ये वर्षा लाने में सहायक होते हैं । धरती की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाते हैं । वृक्षों की कृपा से ही भूमि का कटाव रुकता है । सूखा कम पड़ता है तथा रेगिस्तान का .फैलाव रुकता है । वन एवं वृक्ष ध्वनि प्रदूषण भी रोकते हैं । यदि शहरों में उचित अनुपात में वृक्ष लगा दिए जाएं तो प्रदूषण की भयंकर समस्या का समाधान हो सकता है । वनों में लगे वृक्ष ही नदियों, झरनों एवं अन्य प्राकृतिक जल स्त्रोतों के भंडार हैं ।इसके अतिरिक्त वृक्षों से हमें लकड़ी, फूल-पत्ते, खाद्य-पदार्थ, गोंद तथा अन्य सामान मिलता है । जैसे-जैसे उद्योगों की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे–वैसे वृक्षों की संख्या घटती जा रही है । वाहन बढ़ते जा रहे हैं । वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ वृक्षों को आवश्यकता भी बढ़ती जाएगी । इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना पड़ेगा । अपने घर, मुहल्ले, ग्राम में बड़ी संख्या में पेड़ लगाने होंगे । पेड़-पौधे तो हुमारा -जीवन हैं । हम पेड़-पौधों से हैं, पेड़- पौधे हमसे हैं । पेड़-पौधों के साथ मानव का बहुत पुराना संबंध है ।यदि ध्यान से देखा जाए तो वृक्षों के अभाव में जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती । पेड़-पौधे जीवन की अनेक आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं तथा उसका पालन-पोषण भी करते हैं । पेड़ पौधे केवल सोंदर्य एवं सुरक्षा के साधन ही नहीं हैं अपितु हमारे जीवनदाता भी हैं । वृक्षों की उपयोगिता को हमारे ऋषियों-मुनियों -ने ‘1।: माना । हमारी संस्कृति में वृक्षारोपण एक पवित्र कार्य समझा जाता था ।पेड़-पौधे हमारे पूज्य हैं, हमारे: अन्नदाता है, हमारा पालन-पोषण करतै हैं, हमारे जीवनदाता हैं तथा अनेक प्रकार से हमारा उपकार करते हैं । अतः उनके संरक्षण में ही हमारा कल्याण है ।
Answered by
8
वृक्ष हमे प्रदूषण से बचाता है।वृक्ष प्रदूषण से कार्बन डाइऑक्साइड ले कर उसे ऑक्सीजन मैं बदलता है।अगर वृक्ष की संख्या कम हो जाता है तो कार्बन डाइऑक्साइड की संख्या बहुत बढ़ जाएगी।और इससे मौसम मैं बदलाव आएगा।सारे बर्फ पिघल कर समुद्र के जल अस्तर को बढ़ाएगा ,जिससे बाढ़ आएगा और जीवन यापन karna संभव नही हो पायेगा।इसलिए वृक्ष हमारे जीवन में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है।
Similar questions