Hindi, asked by praneeth3873, 10 months ago

प्रदूषण विद्यालय का वार्षिकोत्सव पर अनुच्छेद

Answers

Answered by jitekumar4201
4

प्रदूषण विद्यालय का वार्षिकोत्सव पर अनुच्छेद

हमारे विद्यालय में प्रति वर्ष वार्षिकोत्सव का प्रारम्भ वसन्तपंचमी से एक सप्ताह पूर्व हो जाता है। इस वर्ष हमारे विद्यालय को प्रारम्भ हुए पच्चीस वर्ष पूर्ण हो गए थे। अत: हमारे विद्यालय की कार्यकारिणी समिति ने इस वर्ष इस उत्सव को विशाल रूप से मनाने का विचार किया। समिति के एक सदस्य के रूप में होने के कारण हमने तथा प्रधानाचार्य जी ने विशेष बल देते हुए इस हेतु कुछ रूपरेखाएँ तथा सुझाव प्रस्तुत किए। वे सुझाव वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से मान लिये गये । तदनुसार इस वर्ष के वार्षिकोत्सव को विशाल रजत जयन्ती समारोह के रूप में मनाने के लिये प्रार्थना स्थल पर 1-1-2000 से 10-2-2000 तक तिथियाँ घोषित की गईं। इस घोषणा का छात्र-छात्राओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। प्रत्येक छात्र इन तिथियों की उत्सुकतापूर्वक प्रतीक्षा करने लगा और कार्यक्रमों में भाग लेने की तैयारी करने लगा। इस कार्यक्रम को विशेष रूप से सफल बनाने के लिये प्रधानाचार्य एवं मन्त्री महोदय जी ने पृथक्-पृथक् अध्यापकों में कार्य-विभाजन कर अलग-अलग विभागाध्यक्ष व सहायक नियुक्त कर दिये। मुझ पर भी वाद-विवाद प्रतियोगिता, अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा कवि सम्मेलन का प्रधान रूप से कार्य भार सौंपा गया। विद्यालय का समस्त शिक्षक वर्ग, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, कार्यकारिणी के सदस्यगणों तथा छात्र-छात्राओं ने इस उत्सव हेतु जमकर तैयारी की।

Answered by Anonymous
4

Answer:

hope this helps u mate

mark me as brainlist

Attachments:
Similar questions