प्रथम हवाई यात्रा के बाद राहुल की डायरी लिखिए।
Answers
Answer:
मैं हवाई यात्रा से जा रहा हूं मुझे बहुत खुशी हो रही है क्योंकि मैं पहली बार हवाई यात्रा मैं बैठा हूं, जब मैं हवाई यात्रा में बैठा मुझे थोड़ा कुछ अलग लगा बाद में और मजा आने लगा क्योंकि वहां हम सब लोग गाने गा रहे थे । बाद में खिड़की से पूरा भारत छोटा-छोटा दिख रहा था पर बहुत सुंदर दिख रहा था मुझे बहुत मजा आया हवाई यात्रा में वहां के वेटर खाने पीने का ख्याल रखते हैं यह इतना मुझे पता नहीं था, तभी मुझे मां की याद आई हम जब हवाई यात्रा को दूर से देखते हैं तभी वह छोटा दिखता है यह मुझे पता था पर जो पास से देखा तो हम से भी बड़ा होता है यह मुझे नहीं पता था। हवाई यात्रा को इंग्लिश मैं ऐसा सुना है एरोप्लेन। मुझे दिल्ली जाना था हवाई यात्रा में बहुत सारे लोग थे , हम सब लोग मस्ती कर रहे थे मतलब गाने गा रहे थे यह मेरी डायरी है मेरा नाम राहुल धन्यवाद।
Explanation: