Science, asked by rajkumar569, 2 months ago

प्रथम पोषण स्तर पर हम प्रायः किन्हे पाते हैं​

Answers

Answered by yashkumarkewat251
1

Answer:

Explanation:

प्रथम पोषण स्तर पर हम प्राय: किन्हें पाते हैं

Answered by sourasghotekar123
0

प्रथम पोषण स्तर पर हम नवजात शिशुओं को पोषण देने के लिए अपनाये जाने वाले विभिन्न प्रथम पोषण उपायों का उपयोग करते हैं।

प्रथम पोषण स्तर एक ऐसा महत्वपूर्ण स्तर होता है जहां नवजात शिशु को उसकी पहली जरूरतों के अनुसार आहार प्रदान किया जाता है। नवजात शिशु अपनी मां के गर्भ में उपलब्ध पोषण से आवश्यकताएं पूर्ण करता है। लेकिन जब वह जन्म लेता है, तब उसके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली तबड़तोड़ हो जाती है जिससे उसे अधिकतम संरक्षण और पोषण की जरूरत होती है।

प्रथम पोषण स्तर पर शिशु को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार पोषण देना बहुत आवश्यक होता है। इसमें शिशु को माँ के दूध का प्रयोग किया जाता है जो उन्हें सभी आवश्यक पोषक तत्वों से लैस करता है। अगर माँ का दूध नहीं मिलता हो तो दूध की बोतल, सूजी या चावल का पानी आदि उपयोग किया जाता है। इन सभी पोषण उपायों का उपयोग नवजात शिशु के सही विकास और स्वस्थ जीवन शुरुआत के लिए बहुत आवश्यक होता है।

For more questions on Human development

https://brainly.in/question/8463860

#SPJ6

Similar questions